Mon. Apr 29th, 2024

माल्या, नीरव व चोकसी की संपत्ति जब्त करेगा प्रवर्तन निदेशालय

Share this News

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विजय माल्या, नीरव मोदी व मेहुल चोकसी की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई भगोड़ा आर्थिक अपराध अध्यादेश के लागू होने के बाद की गई है। सूत्रों ने बताया है कि इसके लिए ईडी ने कई विशेष एंटी मनी लांड्रिंग न्यायालयों का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है। इस दौरान वह न्यायालय से उक्त लोगों को भगोड़ा करार देने का आग्रह करेगा। उल्लेखनीय है कि उक्त लोगों के खिलाफ भारतीय न्यायालयों से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। लेकिन वह अब देश नहीं लौटना चाहते। इसलिए उक्त अध्यादेश के तहत ईडी न्यायालय से उन्हें भगोड़ा घोषित करने का अनुरोध करेगी। ईडी ही एक एेसी एजेंसी है जो उक्त अध्यादेश को देश में लागू करवाएगी। अभी तक ईडी ने विभिन्न आर्थिक अपराधियों की संपत्ति 12,000 करोड़ आंकी है जो हाल में देश से फरार हो गए हैं। इसमें उक्त तीनों अरोपी शामिल हैं। हालांकि इस बाबत ईडी के प्रवक्ता अनिल कुमार रावल ने कहा है कि वह अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना