Sat. May 18th, 2024

ये है देश की 10 बड़ी कंपनियां, रिलायंस नंबर वन

Share this News

नई दिल्ली/मुंबई, 07 अप्रैल (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के इंडेक्स के मुताबिक अपने मार्केट कैप के चलते देश की 10 बड़ी कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) पहले पायदान पर है।
दूसरे नंबर पर टाटा समूह की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस है। जबकि तीसरे नंबर पर निजी क्षेत्र की बैंकिंग एवं फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी बैंक है। वहीं चौथे पायदान पर सिगरेट, तम्बाकू एवं अन्य उत्पादों की कंपनी आईटीसी है। पांचवें नंबर पर उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान लीवर है।
इस सूची में एचडीएफसी लिमिडेट छंठवे नंबर पर है। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस सातवें पायदान पर है। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, एसबीआई मार्केट कैप को देखते हुए सूची में आंठवें नंबर है। वहीं निजी क्षेत्र का कोटक महिंद्रा बैंक नौंवे नंबर है। इस सूची के आखिरी याने दसवें पायदान पर आईसीआईसीआई निजी बैंक है।