व्यापार युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए घातक : चीन

Share this News

बीजिंग, 11 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के साथ किसी तरह का व्यापार युद्ध दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा। ये बातें चीन के वाणिज्य मंत्री झोंग शान ने रविवार को कहीं। समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, हालांकि इस्पात और अल्युमीनियम पर अमेरिकी आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी का बीजिंग पुरजोर विरोध कर रहा है और ट्रंप प्रशासन की निंदा कर रहा है। इस बीच मित्र देशों के दबाव के बाद अमेरिका ने इस्पात पर 25 प्रतिशत और अल्युमीनियम 10 प्रतिशत लगाए गए आयात शुल्क में छूट का मार्ग प्रशस्त किया है। विदित हो कि शनिवार को यूरोपीय संघ और जापान ने अमेरिका से धातु के आयात शुल्क छूट देने के लिए ठंडे मन से विचार करने की मांग की थी। लेकिन ट्रंप की नाराजगी का कारण चीन है जिसने उत्पादन क्षमता बढ़ाकर विश्व में इस्पात के वैश्विक अधिक्य को और बढ़ा दिया है। हालांकि चीन ने बार-बार कहा है कि अगर अमेरिका ने उसे निशाना बनाया तो वह अपने हितों और वैध अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। चीन के संसदीय सत्र से इतर बोलते हुए झोंग शान ने कहा कि चीन व्यापार युद्ध शुरू करना नहीं चाहता है। इस लड़ाई में कोई विजेता नहीं होगा। यह केवल चीन, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए अनर्थकारी साबित होगा। अमेरिका के भुगतान संतुलन बिगड़ने के मुद्दे पर चीन ने कहा कि यह कम हो सकता है, अगर वह अपने उच्च प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा देगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका दुनिया में इस्पात का सबसे बड़ा आयातक देश है। हर साल 35 मिलियन टन इस्पात का आयात करता है।