Sun. May 19th, 2024

संस्थागत निवेशकों ने दो दिन में किया 1084 करोड़ का निवेश

Share this News

मुंबई, 22 फरवरी (हि.स.)। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में पिछले दो दिनों के दौरान कुल 9573.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की है, जबकि 8804.76 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच कर मुनाफा कमाया। दो दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से शेयर बाजार में कुल 768.95 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दो दिनों में केवल 5026.82 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं। हालांकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4711.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। दो दिनों में घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से शेयर मार्केट में 315.37 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। मुनाफा वसूली के कारण संस्थागत निवेशकों की ओर से केवल 1084.32 करोड़ रुपये का ही निवेश हो पाया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जहां 4,872.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 4,816.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं| घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2,465.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 2,263.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। बुधवार को बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,701.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे, जबकि 3,988.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2,561.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 2,448.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को कुल 713.47 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 113.27 करोड़ रुपये का ही निवेश किया था। गुरुवार के कारोबार के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से केवल 55.48 करोड़ रुपये का ही निवेश हो पाया था, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 202.1 करोड़ रुपये का निवेश किया था।