Wed. May 15th, 2024

आईएलएफएस के पूर्व निदेशकों के मुंबई, दिल्ली स्थित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Share this News

नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आईएलएफएस (इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनांस सर्विसेज) कंपनी के खिलाफ दिल्ली, मुंबई व हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ 6 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी कंपनी के पूर्व निदेशक व कर्मियों के ठिकानों पर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी के पूर्व सीईओ व एमडी रमेश बाबा व निदेशक रवि पारसार्थी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पिछले सितंबर के दौरान कंपनी अपने कर्जदाता का कर्ज नहीं चुका पाई थी। इसके बाद कंपनी पर 91,000 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया है। आज ईडी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है।
रमेश बाबा ने पिछले 22 सितंबर को कंपनी के सीईओ व प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ चार और निदेशकों ने इस्तीफा दिया था। कंपनी की माली हालत सितंबर से ही खराब चल रही है। मामले में मनी लांड्रिंग की बात सामने आने पर ईडी ने इस बाबत मुकदमा दर्ज किया है।