नक्सलियों ने भाजपा कार्यालय को बम से उड़ाया

Share this News

सरायकेला/रांची,03 मई (हि.स.)।
सरायकेला- खरसावां जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के नक्सलियों ने भाजपा कार्यालय को बम से विस्फोट कर उड़ा दिया है। घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खरसावां के चादंनी चौक पर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय को उड़ा दिया। बताया जाता है कि हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने पार्टी ऑफिस में सो रहे प्रचार वाहन के चालकों को पहले अपने कब्जे में लिया। फिर उन्होंने पार्टी कार्यालय को बम से उड़ाया। साथ ही वोट बहिष्कार के पोस्टर भी घटनास्थल से पुलिस ने जब्त किया है। नक्सलियों ने पार्टी कार्यालय को उड़ाने के बाद सभी वाहन ड्राइवरों को छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर पोस्टर को जब्त कर लिया। एसपी चंदन कुमार सिन्हा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। नक्सलियों के धरपकड़ के लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बस स्टैंड स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया था।