मुथूट फाइनेंस कंपनी से लूटा गया 10 करोड़ का सोना बरामद,तीन गिरफ्तार

Share this News

मुज़फ्फरपुर,10 फरवरी(हि.स.)। पुलिस ने बहत्तर घंटे के अंदर सदर थाना के भगवानपुर चौक स्थित मुथूट फाइनेंस से लूटा गया दस करोड़ का सोना और नगद रुपए कल रात वैशाली से बरामद कर लिए।इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को कामयाबी मिली है।
मुज़फ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यह जानकारी दी।इस लूट के बाद एस आई टी गठित की गई थी।
एस आई टी लगातार पड़ोस के जिले समस्तीपुर एवं वैशाली में छापमारी कर रही थी। टीम नेे बीती रात वैशाली ज़िले के महुआ थानान्तर्गत चकदिनी ग्राम वासी एक स्वर्ण व्यवसायी के घर पर छापमारी की जहां से मुथूट फाइनेंस कंपनी से लूटा गया यह सोना एवं नगद रुपए बरामद हुए। इस मामले में स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र को पुलिस नेे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मेंं अबतक तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की इस कामयाबी पर बिहार के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि अब सूबे में अपराधियों की खैर नहीं है। कोई भी अपराधी अब पुलिस से बच नहीं पायेगा। उन्होंने सोना बरामद करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि बिहार की जनता को कोई दिक्कत हो तो वे मुझे सीधे फोन करें। उनकी हर जायज शिकायत दूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध के हर मामले का स्पीडी ट्रायल होगा।