Mon. Apr 29th, 2024

सारण पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को दिया आदेश, लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को भेजे जेल

Share this News

छपरा : शहर के चौक – चौराहों या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अनावश्यक रूप से भीड़ जमा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और जेल भेजा जायेगा । इसको लेकर सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है। उक्त बातें एसपी हरकिशोर राय ने संवाददाताओं से कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉक डाउन शहरी क्षेत्र में लागू की है। और इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आम जनों को जागरूक करने के लिए सभी थाने की पुलिस के द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। साथ ही अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इमरजेन्सी वाहनों तथा सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। एसपी ने बताया कि उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ न केवल जुर्माना लगाया जायेगा, बल्कि दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी तथा जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवा, संचार सेवा, डेयरी पार्लर तथा इससे जुड़े व्यवसाय, किराना दुकान , फल तथा सब्जी की दुकानें, पेट्रोल पदार्थों, रसोई गैस, इमरजेन्सी हेल्थ सर्विस चालू रखा गया है। लॉक डाउन के दायरे में आने वाले सभी संस्थानों व प्रतिष्ठानों को बंद रखना है। इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी थानों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है।