Wed. Jan 21st, 2026

जसोसती के पास अनियंत्रित ट्रक के टक्कर होने से दो लोगो की मौत

Share this News

जसोसती के पास अनियंत्रित ट्रक के टक्कर होने से दो लोगो की मौत

रिपोर्ट अभिषेक कुमार

सारण- गड़खा जसोसती पोखरा के पास अनियंत्रित ट्रक की टक्कर होने से दो लोगो की मौत मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के हसनपुरा पंचायत के पूर्व खादहा निवासी स्व माधो मांझी के 56वर्षिय पुत्र अनिल मांझी और राघो मांझी के

38वर्षिय पुत्र प्रभु मांझी बताया जाता है प्रियदर्शी ने बताया कि एक की मौत घटना स्थल ही हो गई एक को आनन फानन में सदर अस्पताल छपरा जाने के क्रम में उसका रास्ते मे ही मौत हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया है।