Mon. Sep 29th, 2025

सब्जी व्यवसायियो पर अंचलाधिकारी द्वारा कठोर कदम उठाया गया

Share this News

दारौंदा गोला बाजार में लगने वाले सब्जी के दुकानों को सड़क के किनारे लगया गया।

रविन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

दारौंदा (सीवान):-दारौंदा प्रखंड स्थित गोला बाजार में सोशल डिस्टेंस को नही बनाये रखने एवं लॉक डाउन का अनुपालन नही करने वाले सब्जी व्यवसायियो पर अंचलाधिकारी द्वारा कठोर कदम उठाया गया।गुरुवार को जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आदेश दिया था कि बाजार में सब्जी व्यवसायियों के बीच भी दस मीटर की दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया जाय।जिस बाजार में जगह की कमी है वहाँ पर बाजार को सड़क के किनारे दस मीटर बीच की दूरी बनाकर लगाया जाय।दारौंदा गोला बाजार सब्जी मंडी में स्थान की कमी को देखते हुए अंचल अधिकारी पारस नाथ राय ने गोला बाजार में सब्जी की व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को एन एच 531 छपरा सिवान मुख्य मार्ग के किनारे बाजार को लॉक डाउन जब तक रहेगा तब तक के लिए स्थापित किया गया है।अंचलाधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी सब्जी व्यवसायी या ग्राहक इसका अनुपालन नही करता है तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्यवाई की जायेगी।