महंगाई भत्ता के बकाया अंतरवेतन के भुगतान की मांग

Share this News

महंगाई भत्ता के बकाया अंतरवेतन के भुगतान की मांग

रविन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

दारौंदा(सिवान):-जिला के हड़ताली नियोजित शिक्षकों का वेतन फरवरी 2020 से स्थगित है।जबकि एक हजार से अधिक गैरहड़ताली नियोजित शिक्षकों का फरवरी 2020 का वेतन भुगतान हो गया है।
इस बीच परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार यादव ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से पूर्व में बढ़े हुए महंगाई भत्ता का बकाया अंतरवेतन भुगतान करने की मांग की है।श्री यादव ने बताया कि हड़ताली शिक्षकों के वेतन पर रोक लग जाने से इस लॉक डाउन में इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।चूंकि अपर प्रधान सचिव (शिक्षा विभाग) के पत्रांक 156/नि.मा. तथा दिनांक 28/03/2020 के माध्यम से सभी जिला को निर्देशित किया गया है कि हड़ताली शिक्षकों को फरवरी 2020 से पहले तक का वेतन भुगतान किया जाय।इसी पत्र के आलोक में श्री यादव ने विभागीय अधिकारियों से पूर्व में बढ़े हुए महंगाई भत्ता का बकाया अतरवेतन का भुगतान जिला के नियोजित शिक्षकों के हित में करने की मांग की है।