Thu. Dec 11th, 2025

छपरा:-आरपीएफ के हाथों चढ़ा मोबाइल चोर

Share this News

छपरा संवादाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

छपरा जंक्शन स्टेशन  रात्रि चेकिंग व निगरानी के दौरान समय लगभग 1:18 बजे गाड़ी संख्या 09177 के छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 4 पर इन करते समय एक व्यक्ति चलती ट्रेन से कूदकर भागने का प्रयास किया जिस पर संदेह होने के कारण मौके से उक्त बल सदस्यों द्वारा पकड़ कर पूछताछ एवं उसकी तलाशी ली गई तो 2 key-pad मोबाइल तथा रुपया 300 ₹ एवं एक जनरल टिकट मैरवा से सिवान तक का मिला।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों मोबाइल उक्त गाड़ी से यात्री का मोबाइल चोरी किया है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विक्की कुमार तिवारी पुत्र गौरीशंकर तिवारी निवासी श्रीनगर थाना मैरवा जिला सिवान उम्र 18 वर्ष बताया साथ ही यह भी बताया कि उसका एक साथी विशाल जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल निवासी सब्जी मंडी थाना मैरवा जिला सिवान पहले ही गाड़ी धीमी होने पर उतर कर भाग गया है। भागे हुए अभियुक्त की तलाश  की जा रही है ।बरामद दोनों मोबाइल की कीमत लगभग ₹ 7000 है।