गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने कार्यवाही कर 68 कार्टून अंग्रेजी शराब किया बरामद, पिकउप जब्त, कारोबारी मौके से फरार

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – जिले के बनगाँव थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग के द्वारा बारियाही लरवा टोला नहर के समीप से शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। शराब बरामदगी के सम्बंध में उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बनगाँव थाना क्षेत्र के बारियाही स्थित लरवा टोला से एक टाटा मैजिक पर 68 कार्टून अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब इंपीरियल ब्लू ब्रांड का 68 कार्टून में बन्द 2148 बोतल 603 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं मौके से एक टाटा मैजिक पिकअप जिसका निबन्धन संख्या BR 43A 6149 भी जब्त किया गया है। हालांकि मौके पर पहुँची पुलिस की देखते ही ड्राइवर एवं गाड़ी मालिक मौके से फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि घटनास्थल से किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी तो नहीं हो पाई है लेकिन गाड़ी में मौजूद कागजात के आधार पर गाड़ी मालिक सुपौल निवासी विलास मुखिया पर फरार की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और शराब किसका है इसका पता नहीं चल पाया लेकिन छानबीन जारी है। ताज्जुब की बात यह है कि जिस थाना क्षेत्र से शराब की इतनी बड़ी खेप उत्पाद विभाग ने बरामद किया है उस थाना क्षेत्र के किसी पुलिस अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रतिबंध होने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार खुब तेजी से फल फूल रहा है। प्रतिबंधित होने के बाबजूद शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ाना पुलिस की गश्ती दल पर कई सवाल खड़ा कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो थाना क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इस कार्यवाही में एसआई विश्वमोहन पासवान, अरुण कुमार राय सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।