हरलाखी प्रखंड के फुलहर में एक चोर को ग्रामीणों ने कई घंटों से बंधक बनाकर पंचायत भवन में रखा है

Share this News

हरलाखी प्रखंड के फुलहर में एक चोर को ग्रामीणों ने कई घंटों से बंधक बनाकर पंचायत भवन में रखा है

रिपोर्ट-नीतीश कुमार

प्रखंड के फुलहर गांव में तीन चोर किराना दुकान में चोरी करते हुए पकड़े गए हैं एवं फुलहर एसएसबी कैंप 2 किलोमीटर की दूरी पर ही चोरों ने दुकान में चोरी करने का ब्रदात देते हैं आपको बताते चलें कि चोरों के हौसला इतना बुलंद है की फुलहर में लगतार पाच दिनों से चोरी हो रहे हैं लेकिन बृहस्पति बार की रात 12:00 बजे रात में तीन चोरों को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया लेकिन इस मौके पर दो चोर ग्रामीणों से हाथ छूराकर भाग निकला जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है आपको बता दे दिनेश यादव की किराना दुकान में चोरी करने के क्रम में पकड़ा गया मिली जानकारी के अनुसार चोरों की पहचान चुनचुन

मुखिया नीरज यादव एक चोरों का नाम नहीं पता है लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण चोर को पंचायत भवन में रखा गया है एवम् गांव का रखवाला ही रक्षक से भक्षक हो जाएगा तो पंचायत का क्या होगा जब फुलहर गांव में चौकीदार शत्रुघ्न पासवान एवं दफदार राम इकबाल सिंह है फिर भी गांव में चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है मिली जानकारी के अनुसार गांव में ही आपसी समूहों में दफदार राम इकबाल सिंह ने चोर पर जुर्माना 50,000 किया गया है लेकिन इसे चोरों का हौसला काफी बुलंद होगा देखने वाली बात यह है कि फुलहर में चोरी थमने का नाम ले रहा है या नहीं प्रशासन कि नींद खुलती है या नहीं