Sat. Apr 27th, 2024

एनडीए समर्थित एमएलसी उम्मीदवार की चुनाव तैयारी के संदर्भ में हुई बैठक, डिप्टी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Share this News

एनडीए समर्थित एमएलसी उम्मीदवार की चुनाव तैयारी के संदर्भ में हुई बैठक, डिप्टी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

खबर सहरसा से है। जहाँ चार अप्रैल को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर परवान चढ़ने लगी है। अलग-अलग पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद रणनीति बनने लगी है। इसी क्रम में एनडीए ने सहरसा-मधेपुरा-सुपौल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन सीट 20 से नूतन सिंह को एक बार अपना प्रत्याशी बनाया है। नूतन सिंह मंगलवार को सहरसा समाहरणालय में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने नामजदगी का परचा दाखिल करेंगी। उससे पूर्व रविवार को NDA गठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक हुई। जिसमें राज्य सरकार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, सांसद दिनेश चंद्र यादव, मंत्री नीरज कुमार सिंह

बबलू, मंत्री आलोक रंजन, विधायक रत्नेश सादा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए। डिप्टी सीएम ने बताया कि नूतन सिंह को फिर से विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिए गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं। एनडीए एक सशक्त रणनीति बना रही है। वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी को लेकर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी हमारे एनडीए के घटक दल है, बिहार सरकार के मंत्री है, हम सब एकजुट है और वे हमारे साथ है, यहाँ उनके प्रत्याशी उतारने की जो बात है, उनके भी जो प्रत्याशी होंगे वो नूतन सिंह को अपना समर्थन देंगे। बोचहा सीट को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व इस सारे चीजो को देख रहा है, फिर उसपर कुछ निर्णय लिया जाएगा। वहीं मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव समेत सभी वक्ताओं ने नूतन सिंह के जीत का किया दावा।