Sat. May 18th, 2024

ट्रक की तेज रफ्तार की चपेट में आने से 14 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत माहौल गमगीन

Share this News

ट्रक की तेज रफ्तार की चपेट में आने से 14 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत माहौल गमगीन

बी.बी.एन-रितेश हन्नी

इस वक्त की बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहाँ तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आने से 14 वर्षीय युवक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा प्रखंड अंतर्गत शर्मा चौक के समीप की है। जहां वाटर प्लांट पर पानी लाने जा रहे युवक की ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृत युवक की पहचान कहरा वार्ड नं० 24 निवासी मो० इदरीस के इकलौते पुत्र मो० अरमान उर्फ बिल्टा के रूप में हुई। जवान पुत्र के मौत की खबर सुनकर माँ, बहन सहित अन्य परिवार वाले की रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक पिता भी रोते-बिलखते बदहवास हो जाते हैं कि उनके बुढ़ापे का सहारा चल गया। वहीं युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला एवं यातायात अवरुद्ध कर जर्जर सड़क की मरम्मत, सड़क के चौड़ीकरण एवं उचित मुआवजा की माँग को लेकर घण्टों हंगामा किया। घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सड़क संकीर्ण होने के कारण आये दिन घटना होते रहती है। सड़क अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है जिस कारण बड़े वाहनों का परिचालन इस सड़क होकर खतरे से खाली नहीं है। जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करना चाहिए। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी शम्भूनाथ झा ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं मीडियाकर्मियों से रूबरू होते ही कहा कि ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रक्रिया पुरी कर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिलेगा। घटनास्थल पर जाप जिलाध्यक्ष जिबु आलम, युवा नेता सोहन झा, उमर हयात उर्फ गुड्डू, वार्ड न० 24 के वार्ड पार्षद कैलाश रजक, वार्ड नं० 25 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बम यादव, राजद नेता जावेद चाँद सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई मजबुद्दीन अहमद, सर्किल इंस्पेक्टर राजमणि, बनगाँव थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एसआई नन्द कुमार सिंह, सोनवर्षा कहचरी थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र, सिपाही कारु सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।