Fri. May 17th, 2024

मृतक रामरतन कुशवाहा के न्याय पाने के लिए परिवार समेत कुशवाहा समाज का धरना

Share this News
  1. मृतक रामरतन कुशवाहा के न्याय पाने के लिए परिवार समेत कुशवाहा समाज का धरना

हत्या को दुर्घटना बता पुलिस कर रही है जाँच का लगाया आरोप

बी.बी.एन-डेस्क

मधुबनी जिले क़े ललमनिया थाना क्षेत्र के घोड़मोहना निवासी जिला कुशवाहा महासभा के पूर्व जिला सचिव खुटौना जनता दल यूनाइटेड के किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कूशवाहा को विगत 28 अप्रैल को घुसकीपट्टी गाँव के पास संदिग्ध अवस्था में सड़क क़े किनारे लाश मिली थी जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था मृतक कुशवाहा क़े परिजन जहाँ इसे हत्या बता रहे थे वहीं पुलिस इसे दुर्घटना बता रही थी इसे लेकर आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आंबेडकर प्रतिमा स्थल क़े पास न्याय पाने क़े लिये स्वर्गीय कुशवाहा का पूरा परिवार धरना कर दिया जिसमे छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है!
वहीं इनका समर्थन कर रहे जिला कुशवाहा महासभा मधुबनी ने कहा की आक्रोश एवं दुख क़े साथ कहना है की स्वर्गीय रामरतन महतो कुशवाहा जो जिला कुशवाहा महासभा मधुबनी क़े पूर्व जिला सचिव एवं जनता दल युनाइटेड क़े किसान प्रकोष्ठ क़े खुटौना क़े प्रखंड अध्यक्ष थे! उनकी हत्या 28 अप्रिल 2020 को कर दी गई और सड़क क़े किनारे खेत मे लाश को फेक दिया गया था!कुशवाहा महासभा ने आगे कहा की हत्या रुपनारायण यादव,बाबू कुमार सलहैता,धर्मेंद्र कुमार महतो,राजेश कुमार पासवान एवं रजनीश कुमार यादव क़े द्वारा की गई है! यह हत्या का राजनीतिक वर्चस्वता क़े कारण की गई है! पुलिस प्रशासन इस हत्या को दुर्घटना बनाने का प्रयास कर रही है! प्रशासन क़े तरफ से बार बार वैसे गवाहों से बयान लिया जाता है जो फर्जी है तथा लाश क़े फेकने वाले जगह घुसकीपट्टी क़े पास मौजूद नही थे साथ हीं वास्तविक गवाहों से इस संबंध में पूछताछ नही की जा रही है तथा कुछ गवाहों से बयान लेकर उसका सही बयान पर्यवेक्षण मे नही दर्ज की जाती जो की गलत है! आज अन्याय क़े खिलाफ स्वर्गीय राम रतन महतो कुशवाहा क़े परिवार क़े लोग धरना दे रहे है जिसका समर्थन जिले क़े समस्त कुशवाहा समाज कर रही है!

यदि स्वर्गीय रामरतन महतो कुशवाहा एवं उसके शोक संतप्त परिवार को न्याय नही मिला तो उसके लिये जिला कुशवाहा महासभा चरणबद्ध आंदोलन करेगी जिसके जिम्मेवार जिला प्रशासन होगी एवं सभी राजनीतिक पार्टियों से निवेदन है की स्वर्गीय रामरतन महतो कुशवाहा को न्याय दिलाने क़े लिये अपने स्तर से प्रयास करें! वहीं खुटौना क़े जदयू युवा क़े प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा ने भी पीड़ित परिवार का समर्थन करते हुये घटना की तीव्र निंदा करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले की संपूर्ण जाँच कर दोषियों पर शीघ्र कारवाई करने की मांग की है!