सारण:- पुलिस मुठभेड़ में एक आम महिला को लगा , गोली सड़क जाम

Share this News
  • परिजनों ने थानाध्यक्ष पर गोली मारने का लगाया आरोप

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

सारण :  गौड़ा ओपी थाना क्षेत्र के मझौलिया एवं तुलसी मोड़ के बीच छपरा मशरख मुख्य पथ हो हो रहे शादी के परिछावन कार्यक्रम में एक 50 वर्षीय महिला को गोली लग गई। जानकारी के मुताबिक  गौरा ओपीध्यक्ष अपने सहकर्मियों के साथ सिविल ड्रेस में पल्सर से भाग रहे इनामी अपराधियों का पीछा कर रहे थे। इसी बीच अपराधी ने पुलिस के ऊपर गोलियां चला दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी गोली चलाया गया तब तक बारात के लिए हो रहे परिछावन में महिलाओं का समूह सामने आ गया।  इसी बीच महिला को गोली लग गई। 

लेकिन महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि गौरा ओपीध्यक्ष के द्वारा गोली मार दी गई है । इस बीच ग्रामीणों एवं प्रभारी के बीच कहासुनी भी हुई ।  घटना के बाद तुलसी मोड़ को ग्रामीणों ने टायर जलाकर जाम कर दिया । घटना के बाद घायल महिला को सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहां उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है , जहां हॉस्पिटल के सिविल सर्जन ने बताया की महिला खतरे से बाहर है ।