Fri. Apr 26th, 2024

लूट कांड का उद्भेदन स्कॉर्पियो बरामद अभियुक्त गिरफ्तार

Share this News

लूट कांड का उद्भेदन स्कॉर्पियो बरामद अभियुक्त गिरफ्तार

अर्जुन सिंह ,सारण :- जिला के सोनपुर थानान्तर्गत लूट के कांड का उद्भेदन किया गया।

सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत स्कॉर्पियों गाड़ी लूट कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूटी गई स्कॉर्पियों गाड़ी को बरामद किया गया।
सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत दिनांक – 19.11.22 को अभिनंदन कुमार, पिता स्व० प्रेम प्रकाश यादव, सा० सगुना मोड़ थाना दानापुर, जिला पटना अपने छोटे चचरे भाई के जानने वाले रमेश कुमार शर्मा एवं अन्य दो लोगो को अपने निजी वाहन स्कॉर्पियों को भाड़ा पर लेकर सोनपुर मेला घुमाने के लिए आए थे। मेला घुमने के उपरांत रमेश कुमार के बोलने पर अभिनंदन कुमार गाड़ी को पुरानी गंडक पुल होते हुए हाजीपुर बाईपास की तरफ लेकर चले गए,

जहाँ बाईपास के नजदीक तैरसिया के आस-पास एकांत पाकर साथ मेला घुमने आए रमेश कुमार एवं अन्य दो लोगो के द्वारा अभिनंदन कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर गाड़ी को अपने कब्जे ले लिया गया तथा अभिनंदन कुमार को सोनपुर थानान्तर्गत लालू प्रसाद चौक के आस-पास फेकर गाड़ी को लूट कर लेकर भाग गए। जिस संबंध में वादि अभिनंदन कुमार के फर्दब्यान के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-888 / 22, दिनांक – 20. 11.22, धारा-392 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में सोनपुर थाना पुलिस टीम कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना / मानवीय सूचना के आधार पर लूट कांड में संलिप्त अभियुक्त बलीन्द्र राय, पिता-अचक लाल राय सा० मोहनपुर, थाना शाहपुर पटोरी (मोहनपुर ओ०पी०), जिला समस्तीपुर को लूटी गई स्कॉर्पियों गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है।


» गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. बलीन्द्र राय, पिता- अचकलाल राय सा० मोहनपुर, थाना शाहपुर पटोरी (मोहनपुर ओ०पी०), जिला समस्तीपुर
» बरामदगी / जप्ती की विवरणी :-
01. लूटी गई स्कॉर्पियों गाडी- 01
02. मोबाईल- 01