परीक्षा शुरू होने से पहले ही गणित का भी प्रश्न हो गया वायरल

Share this News

बेगूसराय,25 फरवरी(हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के प्रशासनिक दावों की धज्जियां उड़ गई हैंं। रोज परीक्षा शुरू होने से पहले ही छात्र एवं उनके परिजनों के मोबाइल पर प्रश्न पत्र आ रहे हैं। परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में जाने से पहले ही उत्तर तैयार कर पहुंच रहे हैं लेकिन इस पर रोक लगने की कोई कारगर पहल नहीं हो रही है। यक्ष प्रश्न बन गया है कि आखिर परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न बाहर कैसे आ रहा है। सोमवार को गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा 9:30 से शुरू होनी थी लेकिन, 8:40 बजे ही परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हो कर घूम रहा था। परीक्षार्थी एवं उनके परिजन प्रश्नों का उत्तर लिखकर, गेस पेपर एवं एटम बम से खोज कर तैयार करने में लगे थे। यह नजारा बेगूसराय के जी डी कॉलेज, बीपी स्कूल, बीएसएस कालेजिएट स्कूल, एसबीएसएस कॉलेज, महिला कॉलेज एवं ओमर बालिका उच्च विद्यालय समेत तमाम केंद्रों पर दिख रहा था। लेकिन इस ओर ना सेंटर की ओर जाने वाले अधिकारी-दंडाधिकारी का ध्यान जा रहा था और ना ही मौजूद पुलिसकर्मियों का। इसके कारण कदाचार मुक्त परीक्षा की कलई खुल गई है। हालांकि प्रश्न आउट और वायरल कहां से हुआ इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में अधिकारियों का रटा-रटाया जवाब है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्र का मिलान किया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा एवं शनिवार को विज्ञान विषय की परीक्षा में भी परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र वायरल हो गया था। बता दें कि बेगूसराय जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा चल रही है जिसमें 52 हजार परीक्षार्थी दोनों पालियों में परक्षा दे रहे हैं