Mon. Apr 29th, 2024

बीएसटीए का हड़ताल स्थगित करने का निर्णय साहसिक

Share this News

बदलता बिहार डेस्क-सारण-कोविड-19 के वैश्विक संकट काल में जब हड़ताल एवं आंदोलन को आगे बढ़ाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के द्वारा मार्मिक अपील एवं शिक्षा विभाग के द्वारा लिखित आश्वासन यह कि स्थिति सामान्य होने पर संघ से सभी मांगों पर वार्ता होगी, तत्काल शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाइयों को समाप्त करते हुए हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान सुनिश्चित की जाएगी। बुद्धिजीवी शिक्षकों के प्रतिष्ठित संगठन बीएसटीए का हड़ताल स्थगित करने का निर्णय एक साहसिक एवं सही निर्णय है। सभी शिक्षक संगठनों ने 17 और 25 मार्च से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार शाम को समाप्त कर दी। मंगलवार से शिक्षक विद्यालयों में योगदान करेंगे।

शिक्षक नेता प्रकाश सिंह झुन्नू, ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में मानवीयता के आधार पर आंदोलन स्थगित किया गया है।न कि समाप्त हुआ है। सरकार ने सभी बातों पर संकट के बाद वार्ता का आश्वासन दिया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने कोरोना जैसे भयावह महामारी रूपी भंवर में फंसी आंदोलन रूपी नाव को अपनी सूझबूझ एवं परिपक्व रणचातुर्य से केवल किनारा दिया बल्कि संगठन शिक्षक हित को भी अक्षुण्ण रखा। सभी शिक्षक लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए सोमवार को बीईओ या डीईओ के पास योगदान करेंगे। वाट्सएप से भी आवेदन देकर योगदान कर सकते हैं। चन्द्रमा सिंह, प्रमंडल सचिव, नागेंद्र प्रसाद सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, सुजीत कुमार, विजय सिंह, दीनबंधु माँझी, जफ़र हुसैन, सतेंद्र पाण्डेय आदि ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है