Tue. Apr 30th, 2024

CBSC में रवि कुमार ने 12वीं परिक्षा में 95.8% अंक हासिल कर मान सम्मान बढ़ा

Share this News

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में जहां छात्रों का पास पर्सेंटेज 83.40 फीसदी था, इस बार 88.78 फीसदी हो गया है। इस साल 87,651 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। रिजल्ट के मामले में रीजनवाइज बात करें तो 97.67 फीसदी नंबरों के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 97.05 फीसदी नंबरों के साथ बेंगलुरु और 96.17 फीसदी नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर चेन्नै है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में रवि कुमार ने 12वीं परिक्षा में 95.8% अंक हासिल कर के कुशवाहा समाज का मान सम्मान बढ़ा दिया है। अग्रवाल पब्लिक स्कूल फरिदाबाद की छात्र रवि को इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदारों में बधाई देने का तांता लग गया।

हाईस्कूल में रवि को 93.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे।

 


इसने पिता फरिदाबाद सेक्टर तीन में घर परिवार को चलाने के लिए छोटा विजनेस करते है पिता मनोज सिंह छपरा जिला बनियापुर थाना के निवासी है जबकि माता मंजू देवी हाउस वाइफ है , रवि ने बदलता बिहार न्यूज के पत्रकार से बातचीत के दौरान बताया कि माता-पिता ने खास ख्याल रखा। हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उसे पढ़ाई के अलावा खेलकूद से भी लगाव है। वह प्रत्येक दिन पाँच से छह घंटा अध्ययन करता है। उसने कहा कि मोबाइल का प्रयोग उतना ही करना चाहिए, जितना जरुरी है। समय का सदुपयोग करना चाहिए। लक्ष्य पर निगाह होना चाहिए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए, तभी सफलता कदम चूंमेगी। रवि ने बिना कोचिंग के मदद लिए यह सफलता हासिल की। वह कहता हैं कि कड़ी मेहनत निश्चित तौर पर अपना रंग लाती है। सफलता के लिए लगन और आत्मविश्वास बेहद जरूरी है। रवि आगे डाॅक्टर बन देश व समाज की सेवा करना चाहता है

इस साल भी बाजी मार गईं लड़कियां

पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 92.15 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 86.19 फीसदी। ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी खराब रहा है। पिछले साल इस कैटिगरी के जहां 83.33 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे इस साल 66.67 फीसदी ही हुए हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं की परीक्षा में इस साल साल 12,03,595 छात्रों ने रजिस्टर किया था। इनमें 11,92,961 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10,59,080 छात्र-छात्राएं पास हुए। अच्छी बात यह है कि पिछले साल से पटना जोन का रिजल्ट 7.84 प्रतिशत अच्छा हुआ है लेकिन फिर भी देशभर में सबसे निचले पायदान पर है। पटना जोन सभी जोन में सबसे नीचे 16वें स्थान पर है। यहां का रिजल्ट इस बार 74.57 प्रतिशत रहा है जबकि पिछले साल 66.73 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे।

ओवरऑल इस साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है। पिछले साल रिजल्ट 83.40 प्रतिशत रहा था। पिछले साल के मुकाबवले 5.38 प्रतिशत रिजल्ट ज्यादा रहा। छात्राओं ने इस साल भी बाजी मारी है। छात्रों की तुलना में 5.96 प्रतिशत ज्यादा छात्राएं सफल रही हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 प्रतिशत रहा है। वहीं, त्रिवेंद्रम (97.67%) पहले स्थान पर रहा है। इस साल सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया है। इस साल 13109 स्कूलों में सीबीएसई की परीक्षा हुई थी। इसके लिए 4984 केंद्र बनाये गये थे। पटना जोन में 95 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इस साल के रिजल्ट पर एक नजर

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स: 12,03,595

परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स: 11,92,961

परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स: 10,59,080

कुल पास प्रतिशत: 88.78 प्रतिशत

छात्राओं का पास प्रतिशत: 92.15 प्रतिशत

छात्रों का पास प्रतिशत : 86.19 प्रतिशत

2019 के रिजल्ट पर एक नजर

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स: 12,18,393

परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स: 12,05,484

परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स: 10,05,427

कुल पास प्रतिशत: 83.40 प्रतिशत

छात्राओं का पास प्रतिशत: 88.70 प्रतिशत

छात्रों का पास प्रतिशत : 79.40 प्रतिश

रिजल्ट आने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मानाते परिवार के सदस्य।

जेएनवी टॉप पर

विद्यालयों की बात करें तो इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय 98.70 फीसदी पास पर्सेटेंज के साथ टॉप पर हैं। केंद्रीय विद्यालय के 98.62 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सरकारी स्कूलों का पास पर्सेंटेज 94.94 फीसदी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 91.56 फीसदी है।

पटना का रिजल्ट गया सबसे खराब

सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के रिजल्ट में इस साल पटना रीज़न का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. यहां कुल 74.57 परसेंट स्टूडेंट ही पास हो पाए

त्रिवेंद्रम बोर्ड का रहा सबसे बेहतर प्रदर्शन

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस बार त्रिवेंद्रम बोर्ड ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. त्रिवेंद्रम बोर्ड का रिजल्ट 97.67 प्रतिशत रहा है. वहीं सबसे कम पटना बोर्ड का रिजल्ट रहा है. पटना बोर्ड का रिजल्ट इस बार 74.57 रहा है.

जाने दिल्ली क्षेत्र का कैसा रहा रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दिल्ली रीजन में 2,37,901 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2,24,552 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. दिल्ली रीजन के कुल 94.39 छात्र पास हुए हैं.

3 फीसदी से अधिक छात्र को 95 प्रतिशत से अधिक नंबर

सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार 3 फीसदी से अधिक छात्र को 95% से अधिक नंबर प्राप्त हुए हैं.

इस साल से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटाया गया है

सीबीएसई ने इस साल से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटा दिया है. अब उनके किसी भी कागज जैसे मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट पर फेल की जगह ‘essential repeat’ वर्ड लिखा जाएगा. वेबसाइट्स जिन पर रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है वहां भी फेल शब्द कहीं नहीं लिखा होगा.

आकलन परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो दे सकते हैं परीक्षा

बोर्ड ने कहा कि 10वीं और 12वीं दोनों स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली है, उनके परिणाम परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि अगर स्टूडेंट्स आकलन परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह परीक्षा दे सकते हैं.

इस साल सीबीएसई जारी नहीं करेगा मेरिट लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. वहीं सीआईसई बोर्ड ने भी आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट के दौरान मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी.