Wed. May 15th, 2024

कोशी मे बढ़ रहा एनएसयूआई का कुनबा, दर्जनो छात्र नेताओ ने थामा एनएसयूआई का दामन

Share this News

कोशी मे बढ़ रहा एनएसयूआई का कुनबा, दर्जनो छात्र नेताओ ने थामा एनएसयूआई का दामन

BBN-RITESH HANNI

सहरसा – सोनबरसा विधानसभा के दर्जनो छात्र नेता ने सोमवार को थामा NSUI का दामन थामा। एनएसयूआई सहरसा जिला महासचिव अमित कन्हैया के अध्यक्षता और एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के उपस्थिति में एमएचएम कॉलेज सोनबरसा में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य रूप से छात्र नेता साकेत सिंह चौहान, ऋषि काश्यप सहित दर्जनो छात्र नेताओं ने NSUI का दामन थामा साथ ही निर्णय लिया कि सोनबरसा विधानसभा के सभी पंचायत मे एनएसयूआई की कमिटी गठन की जाएगी। जिसके लिए 15 छात्र नेताओ की मॉनिटरिंग समिति बनाई गई मॉनिटरिंग समिति के संयोजक साकेत सिंह चौहान एवं सह संयोजक ऋषि काश्यप को बनाया गया और आगामी 20 सितंबर तक पंचायत कमिटि तैयार करने का समय सीमा तय किया गया एवं आगामी माह में एमएचएम कॉलेज सोनबरसा में आयोजित वृहत छात्र महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नवआगंतुक छात्र नेताओ को एनएसयूआई की सदस्यता दिलाते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा की आज के कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छात्रो के द्वारा लगातार की जाने वाली मांगो को केन्द्र सरकार ने नजर अंदाज कर देश भर के लाखो छात्रो को मौत के मुह मे धकेल दिया है। जिससे छात्रो के अंदर काफी रोष है देश के प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात कर रहे जबकी छात्रो की मन की बात नही सुन रहे है जिसका परिणाम है की छात्रो ने मन की बात को सोशल साइट्स पर रिकार्ड व्यापक तौर पर डिसलाइक किया है। छात्रो के हितो को लेकर एनएसयूआई ने लगातार संघर्ष की है जिससे छात्रो के अंदर एनएसयूआई छात्र संगठन पर भरोसा बढा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहरसा जिला एनएसयूआई महासचिव अमित कन्हैया ने कहा की सहरसा एवं बीएनएमयू मे लगातार छात्र हितो को लेकर एनएसयूआई संघर्षरत और मुखर रही है जिससे काॅलेज एवं विश्वविद्यालयो मे छात्र की समस्या कम हुई और एनएसयूआई की लोकप्रियता छात्रो के बीच बढा है आज देश मे छात्रो ने JEE-NEET परीक्षा स्थगित करने को लेकर देश भर मे लगातार सोशल साइट्स के माध्यम से सरकार से आग्रह रही है क्योकि लाॅकडाउन के वजह से होटल धर्मशाला, धार्मिक स्थल, यातायात बंद है तो छात्र कैसे परीक्षा स्थल पर पहुँचेगी एवं कहा रूकेगी एक बरा सवाल है जिससे छात्रो के अंदर रोष व्याप्त है और भाजपा समर्थक और आरएसएस के छात्र इकाई अभाविप सरकार का मुखबिर बना हुआ है और एनएसयूआई लगातार सड़क पर छात्रो के लिए लड़ाई लड़ रही है। जिससे छात्रो के अंदर एनएसयूआई के प्रति झुकाव बढी है और इस कारण सहरसा मे लगातार एनएसयूआई की कारवा बढ़ रही है। सदस्यता ग्रहण करने वाले चंदन कुमार, भूषण कुमार, अभिषेक सिंह राजपूत, अंकित सिंह, सुनिल कुमार, बाबूल कुमार, अमित कुमार, रोमन राठौर, प्रशांत कुमार भगत, सुधांशु चौहान, नीरज कुमार, रंजेश भारद्वाज, चंदन कुमार, विभूति कुमार अभिमन्यू कुमार, आसिफ खान, अब्दुल रहमान, शेख लतिफ आलम रमण यादव, नीतीश यादव, सुमन यादव, आलोक यादव आदि ने मौजूद रहे।