Mon. Apr 29th, 2024

केंद्र सरकार द्वारा जेईई एवं नीट की परीक्षा आयोजित कराना छात्र व देश हित के लिए गलत कदम – आलोक

Share this News

केंद्र सरकार द्वारा जेईई एवं नीट की परीक्षा आयोजित कराना छात्र व देश हित के लिए गलत कदम – आलोक

बी.बी.एन-रितेश हन्नी

सहरसा एनएसयूआई छात्र नेता आलोक राज ने बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से संपूर्ण देश में त्राहिमाम मचा हुआ है। जब देश में संसद और विधानसभा पूर्णता स्थगित है तो परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों की जान को खतरे में सरकार क्यों डाल रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि अविलंब परीक्षा स्थगित करें क्योंकि बहुत सारे छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं जो बाढ़ आपदा एवं आने जाने की सुविधा नहीं है। वह कैसे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे परीक्षा के दौरान अनेकों जगह से छात्र आएंगे। उनमें संक्रमण बढ़ने का बहुत बड़ा खतरा होगा देश के भविष्य हैं छात्र अगर छात्र ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो बेहतर भारत का निर्माण कैसे होगा। खास करके बच्चे और बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतू सरकार और समाज दोनों सजग और चिंतित हैं तो JEE और नीट की परीक्षा कोरोनाकाल मे आयोजन करवाना सरकार की हटधरर्मिता से कम नहीं है। इसलिए सरकार से आग्रह है कि अभिलंब परीक्षा को स्थगित करें।