Mon. Apr 29th, 2024

प्रधानमंत्री चिकित्सा योजना के तहत पीड़िता को दो लाख पच्चास हजार रुपये की स्वीकृति

Share this News

केंद्र सरकार द्वारा चलायी गई प्रधानमंत्री चिकित्सा सहायता योजना का सीधे आमनागरिक को बिना जातिगत एवं बिना धार्मिक भेदभाव के लाभ मिल रहा हैं!
दरियापुर प्रखंड के प्रतापपुर रामगढ़ा निवासी मोहम्मद उस्मान-पिता मोहम्मद सौकत मियां जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं!मोहम्मद उस्मान अल्पसंख्यक समाज से आते हैं! वे बहुत ही गरीब परिवार से आते और मजदूरी करके अपने परिवार का जिंदगी चला रहे हैं! कैंसर जैसे गंभीर इलाज में भारी खर्च के कारण के दिन-रात परेशान रहते थे और बहुत सारे लोगों से मदद की गुहार लगाने पर भी बेहतर ईलाज संभव नहीं हो पा रहा था!वे थक हार कर सारण के लोकप्रिय सांसद से मदद के लिए सांसद के अमनौर आवास पर अपने ईलाज का कागज लेकर मिले!और सांसद महोदय ने प्रधानमंत्री चिकित्सा योजना के माध्यम से सहायता का भरोसा दिलाये!इस पर सांसद महोदय ने जात पात एवं धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच कायम करते हुए अपने प्रयास से बेहतर ईलाज हेतु दो लाख पच्चास हजार रुपये की स्वीकृति दिलाने का काम किए!
जो वर्तमान समय के राजनैतिक माहौल में सामाजिक सामजस्य को स्थापित करता हैं!क्योंकि वही विपक्ष द्वारा लगातार लोगों के बीच भ्रम फैलाया जाता रहा हैं कि केन्द्र की मोदी सरकार अल्पसंख्यक समाज विरोधी हैं और कभी भी अल्पसंख्यको की कल्याण नहीं करेंगी!और अल्पसंख्यक समाज के साथ जातिगत एवं धार्मिक भेदभाव किया जायेगा!परन्तु वही मोहम्मद उस्मान को मिली चिकित्सा सहायता योजना विपक्ष के द्वारा फैलाई सभी अफवाहों को गलत साबित करता हैं!क्योंकि जब से केंद्र में मोदी सरकार आयी बिना भेदभाव के सिर्फ और सिर्फ़ सबका साथ, सबका विकास के अपने पार्टी के नारे को चरितार्थ करते हुए लगातार कार्य कर रही हैं!जैसे-आवास योजना, शौचालय योजना, उज्वला योजना एवं सबसे बड़ी आयुष्मान योजना मोदी सरकार की सफलता का प्रमाण हैं!क्योंकि इन सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्गो को लाभ मिलता हैं!आज मोहम्मद उस्मान जी को स्वीकृति पत्र सोनपुर के युवा नेता बबलू सिंह सदर उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, दिघवारा भाजपा आईटीसेल संयोजक दीपक गुप्ता, युवा अध्यक्ष अजित पासवान, नगर प्रवक्ता अतुल कु०मिश्रा, बूथ अध्यक्ष चंद्रकेत मिश्रा,सोनपुर विधानसभा मीडिया प्रभारी अनिल कुमार,पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं,ग्रमीणों की उपस्थिति में स्वीकृति पत्र सौंपा गया!स्वीकृति पत्र पाकर उस्मान की चेहरा खुशी से खिल उठे!उस्मान एवं उनके और उपस्थित ग्रमीणों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद किया!