Fri. Apr 26th, 2024

रोटरी क्लब छपरा द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मधुमेह का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन   

Share this News

विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के तत्वधान में एक राष्ट्र एक दिन एक मिलियन डायबिटीज टेस्ट का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य को प्राप्ति के लिए रोटरी क्लब छपरा के द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2021 को छपरा शहर में छह स्थान पर मधुमेह जांच शिविर सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया 1. मौना मिश्रटोली,वार्ड नंबर 35 में श्याम कुमार जी,2. नेहरूचौक, वार्ड नंबर 34 अमित कुमार, 3. दहियावां दुर्गा मंदिर में सेक्रेटरी हिमांशू किशोर ,रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, 5.बाजार समिति में विवेक कुमार,रोटेरियन सुमेश कुमार, 5.कटहरी बाग़ में रोटेरियन नवनीत कुमार ,रोटेरियन पुनितेस्वर और 6.उमानगर में रोटरी प्रसीडेंट अमरेंद्र सिंह,रोटेरियन सतेंद्र श्रीवास्तव के संरक्षण में आयोजन किया गया। जिसमे 734 लोगों का डायबिटीज का जांच किया गया और जिनका सुगर जादा पाया गया उन्हें उचित परामर्श दिया गया । शुगर के साथ ब्लड प्रेसर,हइट,वज़न, ऑक्सीजन की भी जाँच किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह एवं सचिव रोटेरियन हिमांशू ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज को मधुमेह के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम में रानीरती भूषण,डॉ अभय,ओम सिंह,बिटू सिंह, धर्मजीत रंजन सुकेश कुमार ,विस्वजीत जी एवं समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने योगदान दिया।