टीम धर्मवीर ने गोरेयाकोठी विधानसभा को सैनिटाइज करने का उठाया बीड़ा

Share this News

सैनिटाइजेशन में लगे टीम धर्मवीर के योद्धा

बदलता बिहार (सिवान)बसंतपुर:- कोरोना के बढ़ते संक्रमण व लॉकडाउन के बीच कोरोना को मात देने के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता कभी पीछे नही हट रहे है. लॉकडाउन में असहायों को खाद्य-सामग्री देने या सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए लोगों को जागरूक करने की बात हो सामाजिक कार्यकर्त्ता हमेशा पहली पंक्ति में खड़े दिख रहे है. कुछ ऐसा ही नजारा गोरेयाकोठी विधानसभा में देखने को मिला।

सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ हाँथ में ग्लब्स, मुंह पर मास्क समेत पूरे शरीर को सुरक्षा कवच से ढके टीम धर्मवीर के सदस्य गोरेयाकोठी विधानसभा के गांवों कोरोना त्रासदी में क्षेत्र को सैनिटाइड करने के लिये टीम निकली. टीम धर्मवीर के युवाओं ने ऑटोमैटिक व मैनुअल स्प्रेयर मशीन से बसंतपुर मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम को सैनिटाइजड कर सैनिटाइजेशन के कार्य की शुरुआत की. उसके बाद टीम धर्मवीर प्रखंड के कुमकुमपुर पंचायत के खोड़ीपाकड बाजार व बरवां कला गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य किए. सामाजिक कार्यकर्त्ता धर्मवीर सिंह ने बताया की आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक दल ने सैनिटाइजेशन तैयार करने के लिए डीएस-2 केमिकल उपलब्ध कराया. उसके बाद मैनुअल व ऑटोमैटिक स्प्रेयर मशीन की खरीदारी कर मंगलवार से क्षेत्र को सैनिटाइजड करने के उद्देश्य से मेरी टीम पूरे जोश से लग गई है. कोरोना के कहर के बीच मानवता की रक्षा के लिए ऐसे जीवंत उदाहरण पेश करने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता धर्मवीर सिंह व उनकी टीम के सुधांशु तिवारी, श्रीभगवान साह, आदि को दिल से सैल्यूट.