Sun. Apr 28th, 2024

कराह पंचायत की मुखिया ने कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक लिए अहम फैसला

Share this News

बनियापुर प्रखंड के कराह पंचायत की मुखिया ने कि सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं किसान सलाहकार आसा दीदी ,सेविका सहायिका के साथ बैठक।

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

राज्य में करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचायत की मुखिया ने सभी प्रतिनिधियों से कहां की सभी कोरोना के बारे में जागरूक करें और लगातार सभी को हाथ धोने के लिए बताएं और मार्क्स का उपयोग करें लॉक डाउन जो पूरे भारत में 21 दिन के लिए किया गया है उसका समर्थन करें ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले । एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें बाजार में मची लूट को देखते हुए पूर्ण रूप से इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़ी करवाई किया जाएगा ।सरकार की तरफ से जो आदेश मिला है कि 3, महीनों तक मुफ़्त में रासन दिया जाएगा और साथ ही मनरेगा मज़दूर की राशि 180 से बढ़ाकर सरकार ने 202 कर दी है बुजुर्ग महिला दिव्यांग जनों को 1000 हजार तीन महीनों तक मिलेगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं के 3 महीना तक फ्री सिलेंडर दिया जाएगा महिला जन धन खाते में 3 महीने तक 500 दिए जाएंगे ।


बैठक में मुख्य रूप से करा पंचायत के मुखिया शिवजी दास, उप मुखिया मन मन त्रिपाठी बी डी सी भगवान जी शर्मा , सरपंच फुल कांति देवी का पति पूर्व बीडीसी मुरारी सिंह किसान आलोक त्रिपाठी सलाहकार उमेश सिंह सरपंच सचिव संजय सिंह वार्ड सचिव शैलेश सिंह वार्ड अखिलेश शर्मा रणजीत सिंह निरंजन माझी सुभाष सिंह सेविका रेनू देवी किरण देवी अन्य सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।