कोरोना से लड़ने के लिए बहरौली मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधि हुए सक्रिय

Share this News

कोरोना से लड़ने के लिए बहरौली मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधि हुए सक्रिय
पंकज सिंह की रिपोर्ट

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए बहरौली पंचायत में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता‌ बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने किया। जिसमे वार्ड,पंचायत समिति, सरपंच, विकाश मित्र,आंगनवाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता ने भाग लिया।मुखिया ने सभी लोगो से अपील किया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सबको आगे आना होगा,जो भी बाहर से आ रहे है उन्हें रोकर पंचायत में सरकारी भवन में बना करेंटाइनसेंटर पर अलग ठहराव कराने में सहयोग करने की बात कही।.वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस एक दूसरे के सम्पर्क में आने से फैलता है,जिसका अभी कोई उपचार नही है,यह जानलेवा बीमारी है,सभी जगह पर लॉक डाउन है,इसका पालन करे।हमेशा हाथों का सेनेट्रीज करते रहे,भीड़ भाड़ से बचे,मास्क का उपयोग करे, किसी भी अफवाह में नही पड़े।

आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में नजर गराये रखें और किसी भी तरह की बातों के लिए हमें याद करें।इस मौके पर सरपंच फुलेश्वर प्रसाद राय, उप सरपंच जयकिशोर प्रसाद, बीडीसी प्रतिनधि मुन्ना जी,आंगनबाड़ी सेविका उमा देवी,सेविका उषा देवी,अकबरी खातून,साजिद खातून, सहायिका सहाखा गुलशन,सहायिका इंदु देवी,सहायिका बबली कुमारी विकास मित्र बबिता देवी,वार्ड विक्रमा प्रसाद,अशोक प्रसाद ,मुकेश बाबा,वार्ड शशिभूषण तिवारी,वार्ड प्रतिनिधि सतेंद्र कुँअर,विक्रमा साह, संजय कुमार,सरफराज आलम,वार्ड प्रतिनिधि सुदीश प्रसाद,सवालिया राम,प्रिंस बाबा,स्वक्षग्रही राहुल सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।