कोरोना को लेकर मुखिया,वार्ड, आंगनबाड़ी और सरपंच सदस्य रखेंगे संदिग्धों पर नजर

Share this News

कोरोना को लेकर मुखिया,वार्ड, आंगनबाड़ी और सरपंच सदस्य रखेंगे संदिग्धों पर नजर

पंकज सिंह की रिपोर्ट

कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिव के आदेश के बाद मशरक प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधी अलर्ट पर है। मशरक पूर्वी, पश्चिमी पंचायत समेत प्रखंड के सभी पंचायतों में बैठक कर विदेश से आनेवाले लोगों पर नजर रखने और किसी भी तरह के संदिग्ध मरीज का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने का निर्देश दिया है। जागरूकता बैठक मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह और पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो और पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद ने संयुक्त रूप से बैठक की शुरुआत की।बैठक में वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका मौजूद रहीं जो कोरोना वायरस के चलते दूर दूर बैठी हुई थी।

कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिया है। मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि मशरक प्रखंड में कोरोना वायरस के मामलों की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। संदिग्ध मामले भी नहीं पाए गए हैं। इसलिए अधिक दहशत में आने की जरूरत नहीं है। वहीं किसी भी प्रकार के अफवाहों में नही पड़ना है न ही अफवाह उड़ाने की कोशिश करनी है। पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के फैलने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व बचाव के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों का आदेश पर यह निर्णय लिया गया है कि पंचायत में बाहर से आये लोगों को पंचायत के बाहर चयनित सरकारी विद्यालय में रहने की व्यवस्था की गई है।जिसके लिए बैठक कर आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य को जागरूक किया जा रहा है। कि पोषक क्षेत्र में किसी भी तरह की अफवाह या किसी के परदेश से आने की सूचना मिलने पर जानकारी मिल सके। मौके पर मधुरानी सिन्हा,मुनर देवी,रिकी देवी,रीता देवी समेत आधा दर्जन लोग मौजूद रहे।