आपात स्थिति में गरीबों की मसीहा बन सामने आए राष्ट्रीय एथलीट- विकास

Share this News

आपात स्थिति में गरीबों की मसीहा बन सामने आए राष्ट्रीय एथलीट- विकास

कोरोना वायरस को हराने के लिए समाजसेवी एकजुटता दिखा रहे हैंं। राष्ट्रीय एथलीट सह हरदिल अजीज विकास सिंह राठौर जरूरतमंदों की सेवा में जुट गए है। लॉकडाउन के कारण कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में लोगों ने राशन की कमी होने पर स्वयं के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं।

गरीब मेहनतकश मजदूरों के घरों में जाकर खाने के पैकेट सहित साफाई के सेनेटाइजर हाजारों माक्स ,चावल,आटा,आलू, प्याज, चीनी,तेल माशाला आदी दर्जनों गाँव वालों के बीच बाट चुके हैं। इधर, सहयोगी साथियों द्वारा पता करा कर खाने के पैकेट दिए जा रहे है और निशुल्क कपड़े के मॉस्क का भी वितरण किया गया है। एक तरफ जहां प्रशासन भी जरूरतमंदों की राहत में जुटे हैं, दूसरी तरफ कुछ लोग रोजमर्रा का सामान कर कालाबाजारी में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।