वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के निर्देश पर युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी

Share this News

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के निर्देश पर युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी।

जनप्रतिनधि से लेकर पदाधिकारी कर रहे है मन्थन।
लॉक डाउन का हो रहा है अनुपालन।

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर (सारण) प्रखंड में कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी निर्देश सम्पूर्ण लॉक डाउन पर आम जन जनमानस में सोसल डिस्टेंसिंग के साथ निर्देश के पालन करने में काफी परिशानीयाँ बढ़ गयी है।कही आना जाना पूर्णतः बन्द है लोग घरो में दुबके हुए है।जरूरत की सामग्री मुहैया करने की चिंता बढ़ गयी है।जिसको लेकर स्थानीय पदाधिकारी लोगो को किसी तरह के लोगो को दिक्कत न हो इसके लिए मोबाईल कन्टेक्ट जारी कर दिया गया है।बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वैश्विक आपदा की घरी में प्रखड प्रशासन जन सेवा के लिए पूर्णतः मुस्तैद है।

कोई किसी को दिक्कत न हो इसका हर संभव कोशिश हो रही है।एमओ सभी पंचायतो में खाद्यानों की आपूर्ति करा चुके है।वही सीओ स्वामी नाथ राम थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह थानाध्यक्ष संजय प्रसाद सहजीतपुर से लेकर मुख्यालय तक लॉक डाउन अनुपालन में मुस्तैदी से लगे है।भजपा नेता शशिभूषण सिंह जद यू प्रदेश सलाहकार समिति के कामेश्वर सिंह आदि ने इस विपदा की स्थिति में जनता के हर दुःख सुख के साथ रहने का सन्देश देते घर परिवार के साथ रहने की बात कही है। वही सरैया पंचायत के मुखिया समीना देवी वीआईपी नेता श्रवण महतो मणिकपुरा की मुखिया रीता सिंह पूर्व प्रमुख नीरज सिंह बैदौली की मुखिया बेवी देवी रविन्द्र कुमार राम मरीचा की मुखिया मणि देवी पैक्स अध्यक्ष धवरी दिलीप कुमार गोवा पिपरपाती पैक्स अध्यक्ष सुनील राय सहित दर्जनों प्रतिनिधियों ने अपने स्तर से स्थानीय स्तर पर इस महामारी से राहत और बचाव का आम जनता को भरोसा दिया है।साथ कोविड 19 से बचाव के लिए जागरूक किया है।