Sun. Apr 28th, 2024

भुख के कारण हुआ अचेत,रेलवे चाइल्ड लाईन ने बच्चे को बरामद कर कराया अस्पताल में भर्ती

Share this News

दिल्ली से भटकते हुए बालक पहुंचा छपरा ,भुख के कारण हुआ अचेत,रेलवे चाइल्ड लाईन ने बच्चे को बरामद कर कराया अस्पताल में भर्ती

दिल्ली से भटकते हुए एक बच्चा गुरुवार को छपरा जंक्शन पहुंचा, जहां कई दिन से भूखा प्यासा होने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा। यात्रियों की सूचना पर रेलवे चाइल्ड लाईन ने बच्चे को बरामद कर सदर अस्पताल में उपचार करवाया। उसे होश आने के बाद चाइल्ड लाईन के सदस्यों के द्वारा उसे भोजन कराया गया। बच्चे की पहचान अंकित कुमार के रूप में की गई। उसने बताया कि वह भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी गंगा पंडित का पुत्र है। जिसके बाद चाइल्ड लाइन एवं जीआरपी के द्वारा इस बात की सूचना भेल्दी थाने एवं वहां के मुखिया को दी गई। जिसके बाल चाइल्ड लाईन के द्वारा बच्चे को बाल गृह भेज दिया गया है। फिलहाल बच्चे के परिजन उसे लेने नहीं पहुंचे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बच्चा दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। जहां से वह भटक गया था और भटकते हुए वह जैसे-तैसे ट्रेन पकड़कर छपरा जंक्शन पहुंचा है।