Fri. Apr 26th, 2024

घर घर जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर फैलाई गई जागरूकता

Share this News

घर घर जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर फैलाई गई जागरूकता

BBJ-NEWS

छपरा:-भारत स्काउट और गाइड ने प्लास्टिक टाइड टर्नर हीरो लेवल प्रोजेक्ट के तहत गड़खा प्रखंड के बसंत गांव में दरवाजा पे दस्तक अभियान चलाया. कार्यक्रम को लेकर स्काउट और गाइड ने प्रखंड के घर घर में जाकर दरवाजे पर दस्तक दिया और सभी लोगों से प्लास्टिक बन्द करने का आग्रह किया. साथ ही सभी ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाले हानि के संबंध के बताया गया और उसका प्रयोग बंद करने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक सह स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा ने किया. अभियान के दौरान समन्वयक श्री झा एवं सहायक समन्वयक अमन राज ने बताया कि भारत

स्काउट गाइड के निर्देश अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतय रोक लगाए जाने को लेकर दरवाजे पर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. सभी प्रखंडों में जाकर प्रत्येक ग्रामीण के दरवाजे पर दस्तक दे उनसे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की जा रही है. साथ में प्लास्टिक के दुष्परिणामों को भी उन्हें बताया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से स्काउट मास्टर जयप्रकाश कुमार, स्काउट रोहित, मोहित, प्रियेश, रोहित, विवेक, अंकित, पंकज तथा गाइड में मुस्कान, दीपा, लक्की, निशा, तनु आदि ने भाग लिया।