सिविल सर्जन ने सारण के 20 प्रभारी चिकित्सक समेत 50 स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक

Share this News

सिविल सर्जन ने सारण के 20 प्रभारी चिकित्सक समेत 50 स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक

मशरक पीएचसी प्रभारी

छपरा : स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन नहीं करना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा स्थापना लिपिकों को महंगा पड़ गया। इस मामले को सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने काफी गंभीरता से लिया है और 20 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालयों के स्थापना लिपिकों के जनवरी माह के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाए जाने का आदेश दिया है।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों के सेवा पुस्तिका को एचआरएमएस के तहत ऑनलाइन करने का आदेश 4 दिसंबर को दिया था। साथ ही 28 नवंबर 2020, 3 दिसंबर 2020 और 5 दिसंबर 2020, 18 जनवरी 2021 व 15 दिसंबर 2020 को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और स्थापना लिपिको को एचआरएमएस के तहत सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन करने का आदेश दिया गया था। समीक्षा में पाया गया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा स्थापना लिपिकों के द्वारा सेवा पुस्तिका ऑनलाइन करने में अभी रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर शत शत प्रतिशत कर्मियों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन करने का आदेश दिया गया है।
साथ ही सेवा पुस्तिका ऑनलाइन होने तक जनवरी माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन कार्यालयों के द्वारा सेवा पुस्तिका ऑनलाइन करने का काम एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा, उनके वेतन भुगतान का आदेश दिया जायेगा। एक सप्ताह के अंदर आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टर साजन कुमार एकमा, डॉ रोशन कुमार दिघवारा, डॉक्टर सुभाष तिवारी जलालपुर, डॉक्टर रोहित कुमार मांझी, डॉक्टर अनंत नारायण कश्यप मशरक, डॉक्टर सुमन कुमार परसा, डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सदर छपरा, डॉ रीना सिन्हा रिविलगंज, डॉक्टर हरिशंकर चौधरी सोनपुर, डॉ सरोज कुमारी सिन्हा अमनौर, डॉक्टर अरुण प्रकाश बनियापुर, डॉक्टर बाबूलाल प्रसाद लहलादपुर, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह दरियापुर, डॉ संजीत कुमार गरखा, डॉक्टर महेंद्र मोहन नगरा, डॉ आर एन तिवारी मढौरा, डॉ जे ए गोस्वामी पानापुर, डॉक्टर गोपाल कृष्ण मकेर, डॉक्टर श्रीनाथ प्रसाद तरैया, डॉ विजय किशोर इसुआपुर तथा स्थापना लिपिक ललन कुमार सिंह अमनौर, चंद्रशेखर रावत दरियापुर, पवन कुमार महतो लहलादपुर, गजेंद्र राय दरियापुर, संजय कुमार मांझी गरखा, शिव शंकर भगत नगरा, रंजीत कुमार सिंह मढौरा, दिलीप कुमार मढौरा, धीरज प्रकाश पानापुर, कुणाल कुमार मकेर, मनोज कुमार वर्मा तरैया, मुकेश कुमार राम तरैया, मनोज कुमार सिंह इसुआपुर, रणविजय प्रताप सिंह दिघवारा, धर्मेन्द्र कुमार राम एकमा, मोहम्मद शमीम जलालपुर, वीरेंद्र कुमार गुप्ता मांझी, राजेश कुमार परसा, धर्मेन्द्र कुमार रिविलगंज, मृदुल सेन सदर प्रखंड छपरा, नंदकुमार सोनपुर, मुंशी पासवान सोनपुर , नीरज कुमार सिंह मशरक, रवि शेखर सुमन मास मीडिया कार्यालय, विकास कुमार कुष्ठ नियंत्रण इकाई, निरंजन सिंह जिला प्रतिरक्षण कार्यालय, राकेश कुमार सिंह फाइलेरिया नियंत्रण इकाई, राकेश कुमार सदर अस्पताल, शशि रंजन कुमार सिविल सर्जन कार्यालय, विनोद कुमार एएनएम स्कूल छपरा शामिल हैं।