Sun. May 19th, 2024

अगले 2 साल में पूरी तरह साफ हो जाएगी गंगा नदी: नितिन गडकरी

Share this News

मुंबई, 30 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा नदी को साफ करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अगले साल तक 80 फीसदी व आगामी दो साल में गंगा नदी पूरी तरह साफ हो जाएगी।
गडकरी ने चर्च गेट में चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत गंगा नदी को साफ करने का काम चल रहा है। इस काम के लिए देशवासियों की ओर से जनसहयोग बहुत जरूरी है। इस अवसर आईएमसी की ओर से नितिन गडकरी को नमामि गंगे के लिए 25 लाख रुपये का धनादेश भी दिया गया। गडकरी ने कहा कि उनका प्रयास मुंबई की मीठी नदी व मुंबई के आस पास समुद्र को भी साफ करने का है जिसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं।