Thu. Sep 25th, 2025

अब 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप पर होगी फांसी !

Share this News

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की शनिवार सुबह प्रधानमंत्री निवास में हुई बैठक में ‘द प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट यानि पॉस्को एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। संशोधन के प्रस्ताव का सबसे महत्वपूर्ण अंश यह है कि अब 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार के दोषी को मौत की सजा दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। इस संबंध में सरकार जल्द ही अध्यादेश जारी करेगी। देशभर में कम उम्र की बच्चियों के साथ बढ़ रही यौनाचार की घटनाओं ने देश को झकझोर रखा था।