सुषमा स्वराज जाएंगी मंगोलिया, बनाएंगी इतिहास

Share this News

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर मंगोलिया जा रही हैं। विदेश मंत्री के रूप में यह स्वराज की पहली मंगोलिया यात्रा होगी। साथ ही, 42 साल बाद भारत का विदेश मंत्री मंगोलिया जाएगा। अपनी मंगोलिया यात्रा के दौरान स्वराज भारत-मंगोलिया द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 25-26 अप्रैल को मंगोलिया प्रवास पर होंगी। स्वराज मंगोलिया के विदेश मंत्री दमदीन तुगाबाबाद के निमंत्रण पर मंगोलिया जा रहीं हैं। जहां वे भारत-मंगोलिया ज्वाइंट कंसल्टेटिव कमेटी(आईएमजेसीसी) की बैठक में हिस्सा लेंगी।