Sat. Apr 27th, 2024

आंध्र प्रदेश का उच्च न्यायालय अमरावती में आज से शुरू राज्यपाल दिलाएंगे जजों को शपथ

Share this News
No

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 01 जनवरी (हि.स.) | एकीकृत राज्य आंध्र प्रदेश के विभाजन के चार साल बाद, राज्य की आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के गठन की मांग आज पूरी होगी | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद विजयवाड़ा के इंदिरा गाँधी नगरपालिका के मैदान में जस्टिस प्रवीण कुमार को आज आंध्र प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई जाएगी | 10.30 बजे मंगलवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन नए मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। आंध्र प्रदेश का उच्च न्यायालय एक जनवरी 2019 से काम भी करने लगेगा। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के लिए आवंटित न्यायाधीशों के नाम इस प्रकार हैं.|
1. जस्टिस रमेश रंगनाथन (उत्तराखंड के मुख्य सचिव हैं)
2. जस्टिस चागरी प्रवीण कुमार
3. जस्टिस सरसा वेंकटनारायण भट्टि
4. जस्टिस आकुला वेंकटशेष साई
5. जस्टिस दामा शेशाद्रीनायडू
6. जस्टिस मादात सीताराममूर्ति
7. जस्टिस उष्माक दुर्गा प्रसाद राव
8. जस्टिस ताल्लूर सुनील चौधरी
9. जस्टिस मल्लवोलु सत्यनारायण मूर्ति
10. जस्टिस गुडिसेवा श्याम प्रसाद
11. जस्टिस कुमारी जवलाकर उमादेवी
12. जस्टिस नक्का बालयोगी
13. जस्टिस श्रीमती तेलप्रोलु रजनी
14. जस्टिस दुर्वासुला वेंकट सुब्रमण्या सूर्यनारायण सोमयाजुलू
15. जस्टिस श्रीमती कोंगर विजयलक्ष्मी
16. जस्टिस मातोज गंगाराव
बता दें कि कल आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जज, वकील और कर्मचारी सोमवार को हैदराबाद से अमरावती के लिए रवाना हुए। इस दौरान हैदराबाद हाईकोर्ट परिसर में भावुक माहौल देखने को मिला। आपको बता दें कि संयुक्त हाईकोर्ट का एक जनवरी से विभाजन करने का आदेश दिया गया था।