Fri. May 17th, 2024

इंडिगो विमान से यात्री को उतारा, सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश

Share this News

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को इंडिगो विमान से एक यात्री को मच्छर की शिकायत करने पर कथित तौर पर उतारे जाने के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्होंने लखनऊ हवाई अड्डे पर इंडिगो द्वारा यात्री डॉ सौरभ राय को मच्छर की शिकायत करने पर विमान से उतारने की घटना में जांच का आदेश दे दिया है। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद निवासी डॉक्‍टर सौरभ राय बेंगलुरु के नारायणा मल्टीस्पेशियलिएटी अस्पताल में कार्यरत हैं। वह हार्ट सर्जन हैं| वह सोमवार को सुबह छह बजे लखनऊ से बेंगलुरु जाने के लिए इंडिगो एयरलाइन के विमान में सवार हुए थे। डॉ. राय का आरोप है कि विमान में काफी मच्छर थे| जब इसकी शिकायत उन्होंने एयर होस्टेस से की तो इसकी अनदेखी कर दी गई। फिर से शिकायत करने पर उन्हें विमान से जबरन उतार दिया गया। डॉ. सौरभ ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। विमान में अभद्रता की शिकायत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।