उत्तराखंड के चारों धामों को सभी मौसम में जोड़ने वाले केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

Share this News

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के चारों धामों को सभी मौसम में जोड़ने वाले केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस योजना के तहत रोके गए दूसरे प्रोजेक्ट पर अगले आदेश तक काम रुका रहेगा। कोर्ट ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के लिए एनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट की मंजूरी लेनी होगी।

कोर्ट ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि वह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर रोक लगाने संबंधी याचिका में हलफनामा दाखिल करें। एनजीटी ने अपने आदेश में इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने के साथ ही इनकी निगरानी के लिए एक समिति भी गठित की थी।

चारधाम प्रोजेक्ट में उत्तराखंड के चार शहरों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ को सभी मौसम के अनुकूल सड़कों से जोड़ने की योजना है। इसके तहत उत्तराखंड में 900 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हर मौसम में चार धाम की यात्रा की जा सकेगी।