ऐसी कोई बुलेट नहीं जो जवानों के मनोबल को तोड़ सके: राजनाथ

Share this News

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान न केवल नक्सलियों और आतंकवादियों से लोहा लेते हैं बल्कि ये देश में चुनाव जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में दुनिया में ऐसी कोई बुलेट नहीं है जो हमारे जवानों के मनोबल को डगमगा सके। गृहमंत्री शनिवार को गुरूग्राम स्थित कादरपुर अकादमी में सीआरपीएफ के 79वें स्थापना दिवस पर भव्य परेड की सलामी लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस बल की भूमिका बहुमुखी है।