Sat. May 18th, 2024

कामगारों का मजाक उड़ा रहे राहुलः प्रधानमंत्री मोदी

Share this News
  1. नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के बाकी बचे सब गांवों तक बिजली पहुंचाने की केंद्र सरकार के दावे का उपहास उड़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीखी आलोचना की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि राहुल देश के मजदूरों और कामगारों का मजाक उड़ा रहे हैं। श्रमिक दिवस पर कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए मोदी ने कहा कि आज देश में नामदार बनाम कामदार के बीच मुकाबला है। उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों और कामगारों की मेहनत की बदौलत हर गांव तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा हुआ है| उन्हें शाबाशी देने की बजाय राहुल गांधी उनका मजाक उड़ा रहे हैं। श्री मोदी ने राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि क्या पूर्व की संप्रग सरकार इस बात का इंतजार कर रही थी कि भाजपा सरकार आएगी तो यह लक्ष्य पूरा करेगी। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कल एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक ट्वीटर संदेश में संपूर्ण विद्युतीकरण के दावे को झूठ करार दिया था। राहुल ने ‘एक और झूठ’ की टिप्पणी के साथ जो मीडिया रिपोर्ट साझा की थी उसमें कहा गया था कि मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान आदि राज्यों में कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली के खंभे तक नहीं गड़े हैं। इस पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की एक चुनावी सभा में श्री गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल देश के श्रमिकों का मजाक उड़ा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के इस ट्वीट के जवाब में भाजपा के तमाम नेताओं ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक पत्र को ट्वीटर पर साझा करते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार ने 2009 तक हर गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य बनाया था, किंतु 2014 तक यह न हो सका।