कुंभ मेले की गाडियों को अस्‍थायी रूप से प्रयाग स्‍टेशन पर हॉल्ट

Share this News

मुंबई,11 जनवरी (हि स ) । कुंभ मेला 2019 हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुंबई से चलने वाली कई मेल/एक्‍सप्रेस गाड़ियों को अस्‍थायी रूप से प्रयाग स्‍टेशन पर हॉल्‍ट देने का निर्णय लिया है। यह हॉल्‍ट 13 जनवरी से 5 मार्च तक प्रभावी रहेगा। प्रयाग स्‍टेशन पर मेल/एक्‍सप्रेस गाडियों के लिए दो मिनट का हॉल्‍ट रहेगा। 11053/11054 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस,11055/11056 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस गोदान एक्‍सप्रेस,11059/11060 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस,11071/11072 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्‍सप्रेस,12165/12166 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस,22103/22104 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-फैजाबाद-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस एक्‍सप्रेस,11067/11068 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-फैजाबाद-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस साकेत एक्‍सप्रेस,21067/21068 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-रायबरेली-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस सासकेत लिंक एक्‍सप्रेस है।