Sat. May 18th, 2024

केजरीवाल ने कहा, नीति आयोग की बैठक में कैसे गए एलजी? नीति आयोग ने कहा-एलजी नहीं आए

Share this News

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल और केंद्र के खिलाफ सातवें दिन धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि उपराज्यपाल उनकी जगह नीति आयोग की बैठक में शामिल होने गए जबकि नीति आयोग के मुख्य कार्य़कारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने उनकी बात को सिरे से खारिज कर दिया। केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘संविधान के किस नियम में उपराज्यपाल को मुख्यमंत्री की जगह लेने की शक्ति दी है? मैंने उन्हें अपनी जगह मीटिंग में जाने की इजाजत नहीं दी थी। जो प्रधानमंत्री किसी राज्य में अफ़सरों की हड़ताल करा कर वहां का काम काज ठप करता है, क्या ऐसे प्रधानमंत्री के हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है?’ केजरीवाल के इस ट्वीट पर नीति आयोग के मुख्य कार्य़कारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। नीति आयोग की ओर से बैठक में शामिल लोगों के नाम की सूची जारी कर दी गई। जिसमें अनिल बैजल का नाम नहीं है। दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों का उपराज्यपाल और केंद्र के खिलाफ सातवें दिन भी धरना जारी है। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) रविवार को अपराह्न चार बजे मंडी हाउस से मार्च कर प्रधानमंत्री आवास जाएंगे। अन्य विपक्षी दलों ने भी उनकी इस मुहिम में खुलकर सामने आ गए हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली पहुंचे चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके समर्थन का ऐलान किया है। गैर बीजेपी शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं। इस बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि दिल्ली सरकार को नियमों और प्रावधान के अंदर अपना काम करना चाहिए, वे जो चाहें वह वो नहीं कर सकते।