Sat. May 18th, 2024

कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं नौ प्रमुख ट्रेनें

Share this News

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर भारत में घने कोहरे व कम दृश्यता के कारण रविवार को नौ ट्रेनें दो से पांच घंटे तक की देरी से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं। इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (पुरी से नई दिल्ली) व रेलगाड़ी संख्या 14007 सद्भावना एक्सप्रेस (रक्सौल से आनन्द विहार) पांच घंटे के साथ सबसे ज्यादा देरी से चल रही हैं। इसके बाद रेलगाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (जयनगर से नई दिल्ली) चार घंटे की देरी से चल रही है।
कोहरे के कारण विलंब से संचालित होने वाली ट्रेनें जिसमें, रेलगाड़ी संख्या 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस (भगलपुर से आनंद विहार टर्मिनल), रेलगाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल), रेलगाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस(गया से नई दिल्ली) व रेलगाड़ी संख्या 12501 पुर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (गुवाहाटी से नई दिल्ली) तीन घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 12557 सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल व रेलगाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस दो घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है।