गन्ने के लाभकारी मूल्य पर फैसला जल्दः प्रधानमंत्री

Share this News

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गन्ना किसानों से मुलाकात में यह ऐलान किया कि जल्द ही केंद्र सरकार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) फसल लागत का डेढ़ गुना करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस बारे में फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गन्ना किसानों को आश्वस्त किया कि गन्ने के लाभकारी मूल्य की भी जल्द ही घोषणा की जाएगी। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक निवास सात लोक कल्याण मार्ग पर किसानों से मुलाकात की। इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश, उतराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक से आए 140 किसान शामिल हुए। श्री मोदी ने किसानों से कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में फसलों के एमएसपी पर फैसला किया जाएगा जो कि वर्ष 2018-19 की खरीफ की फसल से लागू होगा। इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित होगी। श्री मोदी ने यह भी कहा कि अगले दो सप्ताह के भीतर गन्ना के लाभकारी मूल्य की भी घोषणा कर दी जाएगी जो कि वर्ष 2017-18 की तुलना में अधिक होगी। यह उन किसानों के लिए भी प्रोत्साहन प्रदान करेगा जिन किसानों की गन्ना से वसूली 9.5% से अधिक होगी। श्री मोदी ने किसानों को गन्ना किसानों के बकाया को समाप्त करने के लिए किए गए विभिन्न निर्णयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों से कहा कि नए पिछले सात से दस दिनों में नीतिगत उपायों के परिणामस्वरूप किसानों को 4000 करोड़ रुपये बकाया दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि वे गन्ना बकाया के जल्द भुगतान के लिए प्रभावी उपाय करें। प्रधानमंत्री और गन्ना किसानों के मुलाकात में कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह समेत कई अन्य मंत्री उपस्थित रहे।