चिदंबरम का निर्मला सीतारमण पर पलटवार

Share this News

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कांग्रेस को एक मुस्लिम पार्टी करार दिये जाने का पलटवार करते हुए कहा है कि देश में दंगा कब भड़क सकता है इसकी गुप्त जानकारी अगर उनके पास है तो वे गृह मंत्रालय से साझा करें।
उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा था कि एक समाचार पत्र ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसके अनुसार राहुल गांधी ने जनेऊ पहनने और मंदिर जाने पर माफ़ी मांगी है और यह भी स्वीकार किया है कि कांग्रेस पार्टी एक मुस्लिम पार्टी है। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस एक सांप्रदायिक विभाजन और धर्म के कार्ड वाला एक खतरनाक खेल, खेल रही है। यदि लोकसभा चुनाव से पहले या उस दौरान कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी अकेली जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी होगी।
इसी के जवाब में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रक्षामंत्री निर्माला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान को सबक सिखाने, आतंकवाद को खत्म करने, घुसपैठ रोकने और राफेल विमान को खरीदने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के पास आराम से दुनियाभर के राजनीतिक दलों और लोगों के राजनीतिक जुड़ाव को तलाश करने का समय है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘रक्षा मंत्री का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दंगा भड़काने की कोशिश की जा सकती है। उन्हें यह गुप्त सूचना प्राप्त है तो उसे गृह मंत्रालय के साथ साझा करनी चाहिए।’