Sat. May 18th, 2024

जम्मू-कश्मीर से धारा—370 समाप्त किया जायेः डाॅ. सीपी ठाकुर

Share this News

पटना,15 फरवरी(हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद पद्मश्री डाॅ.सीपी ठाकुर ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की पंक्ति ‘‘छिनता हो स्वत्व कोई और तू सब्र से काम ले, यह पाप है’’ को दोहराते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए कायराना आतंकी हमले की भर्त्सना की।उन्होंने कहा कि यह देश पर बहुत बड़ा हमला है। सरकार इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करे।
डाॅ. ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अपने ख़ुफ़िया विभाग को चुस्त करें। जवानों के मूवमेंट की जानकारी आखिर आतंकवादियों को कैसे पता चला, इसकी जांच हो। अब समय आ गया है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया जाये। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा हमारे जवानों की जो जाने गई हैं उसका बदला लेना चाहिए। पूरा देश आतंक और क्रूरतापूर्ण शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है।
डाॅ. ठाकुर ने शहीद जवानों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की । उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना की