Tue. Apr 30th, 2024

टीडीपी के अलग होने पर अमित शाह ने बुलाई बैठक, आंध्र के पार्टी नेता होंगे शामिल

Share this News

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के समर्थन वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के पार्टी नेताओं की शनिवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में आंध्र प्रदेश भाजपा के नेता शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के कारण टीडीपी ने राजग से गठबंधन तोड़ दिया है। आंध्र प्रदेश को केंद्र द्वारा विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार करने के बाद टीडीपी के दो मंत्रियों ने हफ्ते भर पहले मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था| इसके बाद पार्टी ने शुक्रवार को राजग छोड़ने का निर्णय किया। साथ ही टीडीपी ने भी राजग के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान कर चुकी है। हालांकि, शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के हंगामे की भेंट चढ़ने के कारण यह अविश्वास प्रस्ताव सदन में रखा न जा सका। टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव का माकपा, कांग्रेस, टीएमसी, वाईएसआर कांग्रेस ने समर्थन देने का निर्णय किया है।